अभी विराट कोहली IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मौजूदा सीजन में कुल 505 रन बनाए हैं।
News Subah Ki: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में ऑरेंज कैप उस बल्लेबाज को दी जाती है, जो IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाता है। मौजूदा सीजन में ऑरेंज कैप पाने के लिए बल्लेबाजों में होड़ लगी हुई है। रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (RCB) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) मैच से पहले IPL 2025 की ऑरेंज कैप साई सुदर्शन के पास थी, लेकिन CSK के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की और उन्होंने गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाईं। उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाते हुए 33 गेंदो में 62 रन बनाए। इसी के साथ वह मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए और उन्होंने सुदर्शन से ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली है।
Highlights
✅ विराट कोहली ने छीना ऑरेंज कैप साईं सुदर्शन से ज्यादा रन बनाकर।
✅ कोहली मौजूदा IPL 2025 सीजन में बना चुके है अभी तक 505 रन।
✅ IPL 2025 में अभी तक के खेले गए मैचों में टॉप-5 बल्लेबाजों में चार भारतीय।
✅ IPL में एक टीम के विरुद्ध सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने कोहली।
मौजूदा IPL सीजन में बना चुके 505 रन, कोहली:
IPL 2025 में विराट कोहली बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और अच्छी लय में चल रहे हैं। उन्होंने अभी तक IPL के 11 मैचों में कुल 505 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 7 अर्धशतक निकले हैं। गुजरात टाइटंस (GT) के बल्लेबाज साई सुदर्शन उनसे ज्यादा दूर नहीं हैं, सिर्फ एक रन पीछे हैं। सुदर्शन ने अभी तक IPL के 10 मैचों में कुल 504 रन बनाए हैं, और वह दूसरे नंबर पर मौजूद हैं।
IPL 2025 के टॉप-5 बल्लेबाजों में चार भारतीय:
IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में चार भारतीय शामिल हैं। इनमें विराट कोहली, साई सुदर्शन, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल शामिल हैं। इन बल्लेबाजों के बीच सिंहासन पाने की होड़ लगी है और इनके बीच रनों का ज्यादा अंतर नहीं है। अभी टीमों के मैच बचे हुए हैं। ऐसे में सीजन के आखिर में ऑरेंज कैप किसी के भी पास जा सकती है। लिस्ट इस प्रकार है, देखे।
1. विराट कोहली 11 मैच 505 रन India
2. साई सुदर्शन 10 मैच 504 रन India
3. सूर्यकुमार यादव 11 मैच 475 रन India
4. जोस बटलर 10 मैच 470 रन S. A.
5. शुभमन गिल 10 मैच 465 रन India
IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव मौजूद हैं। उन्होंने अभी तक IPL के 11 मैचों में कुल 475 रन बनाए हैं। चौथे नंबर पर गुजरात टाइटंस के जोस बटलर मौजूद हैं। उन्होंने अभी तक कुल 470 रन बनाए हैं। पांचवें नंबर पर गुजरात के ही कप्तान शुभमन गिल विराजमान हैं। उन्होंने IPL 2025 के 10 मैचों में कुल 465 रन बनाए हैं, जिसमें पांच अर्धशतक शामिल हैं।
संबंधित खबरें
IPL में एक टीम के विरुद्ध सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, कोहली:
मैच में अर्धशतक लगाते ही विराट कोहली IPL के इतिहास में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए और उन्होंने डेविड वॉर्नर का कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया। कोहली अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ IPL में 1146 रन बना चुके हैं। वॉर्नर ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ IPL में कुल 1134 रन बनाए थे। एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर कोहली ही हैं। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स (DC)के खिलाफ 1130 रन बनाए थे।
IPL में बनाए हैं, सबसे ज्यादा रन:
विराट कोहली साल 2008 से ही IPL में खेल रहे हैं। उन्होंने अभी तक IPL के 263 मैचों में कुल 8509 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 62 अर्धशतक निकले हैं। विराट कोहली IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज भी हैं।
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, विराट कोहली:
कोहली अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। एक बार वह क्रीज पर टिक गए, तो उन्हें रोकना मुश्किल हो जाता है। मौजूदा सीजन में वह अच्छी लय में नजर आ रहे हैं और उनके बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं। उन्होंने मौजूदा सीजन में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (RCB) की टीम के लिए ये लगातार चौथा अर्धशतक लगाया है।
Disclaimer: यह लेख इंटरनेट और संभावनाओं पर आधारित एवम् लेखक के अनुभव के अनुसार है। इसमें आखिरी समय तक बदलाव की प्रबल संभावना है। इस लिए इस पर कोई भी दावा एवं क्लेम अनुचित एवम् अमान्य होगा।