![]() |
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मुकाबला |
News Subah Ki: IPL 2025 का आरंभ 22 मार्च से होने वाला है। और पहला उद्घाटन मैच KKR vs RCB के बीच होगा। और दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में 3:30 PM सीजन के दूसरा मैच की मेजबानी हैदराबाद करने वाला है। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का दूसरा मैच खेला जाएगा। SRH पिछले सीजन यानि IPL के 17वे सीजन की रनरअप है। यहां आइए IPL 2025 के दूसरे मैच से पूर्व जान लेते हैं, कि आंकड़ों के मुताबिक हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) में किसका पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है।
Highlights
🏏 23 मार्च 2025 दिन रविवार को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में SRH vs RR
🏏 IPL 2025 के दूसरे मैच में SRH का पलाड़ा भारी, रिकार्ड भी पक्ष में।
🏏 अभी तक IPL में करीब 20 बार हुआ है, SRH vs RR का मुकाबला।
🏏 SRH और RR की दोनो टीम स्क्वाड इस प्रकार है।
IPL में SRH vs RR का अभी तक का रिकॉर्ड:
किन्हीं दो टीमों के बीच से बेहतर टीम का आंकलन करने का सबसे बढ़िया तरीका हेड-टू-हेड रिकॉर्ड ही हो सकता है। अब तक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच अभी तक कुल 20 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 11 बार SRH ने बाजी मारी है, जबकि 9 बार RR की टीम विजयी रही है। याद दिला दें कि IPL 2024 में दोनों टीमों का 2 बार आमना-सामना हुआ था, जहां दोनों बार SRH ने बाजी मारी थी।
![]() |
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मुकाबला |
संबंधित खबरें:
📲 Oppo ने लाया शानदार प्रदर्शन करने वाला 150MP कैमरा और बेहतरीन डिजाइन वाला, Oppo Find X8 स्मार्टफोन!
📲 6500mAh का जबरदस्त बैटरी के साथ लॉन्च हुआ, vivo का शानदार मिड रेंज बजट वाला Y300i स्मार्टफोन!
IPL 2025 के दूसरे मैच में SRH का पलड़ा भारी?
IPL 2025 के दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। दोनों टीमों के पिछले 7 मुकाबलों पर नजर डालें तो मुकाबला कांटे की नजर आती है। क्योंकि चार बार सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और तीन बार राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम विजेता बनी है। यहां तक कि हैदराबाद में खेले गए पिछले चार मैचों में तीन मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और एक मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) ने जीते हैं। चूंकि आगामी सीजन यानि IPL 2025 में दोनों टीम बदली हुई नजर आ रही है।
इसलिए केवल इतिहास के आधार पर बेहतर टीम का चयन करना सही नहीं होगा। इस बार भी हैदराबाद की कप्तानी पैंट कमिंस करते दिखेंगे, जिन्हें इंटरनेशनल और डोमेस्टिक लेवल पर कप्तानी का खूब सारा अनुभव है। उनके सामने होगी संजू सैमसन की कप्तानी वाली RR की टीम होगी, जिसमें यजस्वी जायसवाल, नीतेश राणा, रेयान पराग और वैभव सूर्यवंशी जैसे युवा स्टार्स मौजूद हैं।
SRH और RR की दोनो टीम स्क्वाड इस प्रकार है।
SRH की स्क्वाड: 1. पैट कमिंस (कप्तान) 2. अभिनव मनोहर 3. अनिकेत वर्मा 4. अथर्व तायडे 5. सचिन बेबी 6. ट्रैविस हेड 7. अभिषेक शर्मा 8. कामिंडू मेंडिस 9. नीतीश कुमार रेड्डी 10. वियान मुल्डर 11. हेनरिक क्लासेन 12. ईशान किशन 13. एडम ज़म्पा 14. ईशान मलिंगा 15. हर्शल पटेल 16. जयदेव उनादकट 17. मोहम्मद शमी 18. राहुल चाहर 19. सिमरजीत सिंह 20. जीशान अंसारी।
RR की टीम स्क्वाड: 1. संजू सैमसन (कप्तान) 2. नितीश राणा 3. शिमरोन हेटमायर 4. शुभम दुबे 5. यशस्वी जायसवाल 6. रियान पराग 7. वैभव सूर्यवंशी 8. वानिंदु हसरंगा 9. युद्धवीर सिंह 10. ध्रुव जुरेल 11. कुणाल सिंह राठौर 12. आकाश मधवाल 13. अशोक शर्मा 14. फजलहक फारूकी 15. जोफ्रा आर्चर 16. कुमार कार्तिकेय 17. क्वेना मफाका 18. महेश दीक्षाना 19. संदीप शर्मा 20. तुषार देशपांडे।
नोट: दोनों टीमों की ये पूरी स्क्वाड है, इसमें से प्लेइंग 11 का चुनाव होगा। जिस तरह से दोनों टीमों के प्लेइंग 11चुने जाएंगे उसी तरह से हमारे ड्रीम 11 में संभवतः बदलाव किए जाएंगे।
संभावित ड्रीम 11 टीम इस प्रकार है?
1. यशस्वी जायसवाल RR
2. ट्रैविस हेड SRH
3. संजू सैमसन RR
4. अभिषेक शर्मा SRH
5. नितीश राणा RR
6. रियान पराग RR
7. हेनरिक क्लासेन SRH
8. नीतीश कुमार रेड्डी SRH
9. हर्शल पटेल SRH
10. मोहम्मद शमी SRH
11. जोफ्रा आर्चर RR
बैकअप खिलाड़ी: 1. ईशान किशन 2. तुषार देशपांडे 3. एडम ज़म्पा 4. वैभव सूर्यवंशी
कृपया ध्यान रखें, इस टीम में आखिरी समय तक बदलाव किया जा सकता है।
Disclaimer: यह लेख इंटरनेट और संभावनाओं पर आधारित एवम् लेखक के अनुभव के अनुसार है। इसमें आखिरी समय तक बदलाव की प्रबल संभावना है। इस लिए इस पर कोई भी दावा एवं क्लेम अनुचित एवम् अमान्य होगा।