जानिए नाखून, दाढ़ी और बाल कटवाने का दिन मान्यताओं और शास्त्रों के अनुसार!

No Hair Cutting on Sunday, Monday, Tuesday, Thursday and Saturday.


धर्म ग्रंथों और शास्‍त्रों में नाखून काटने, बाल कटवाने और दाढ़ी बनवाने का संबंध शुभ और अशुभ प्रभाव से होता है। कहते हैं कि अगर आप किसी गलत दिन नाखून काटते हैं, या फिर दाढ़ी बाल बनवा लेते हैं, तो आपके बुरे दिन शुरू हो जाते हैं। धन का नुकसान होता है?

News Subah Ki: शास्‍त्रों में नाखून काटने, बाल कटवाने और दाढ़ी बनवाने के लिए सप्‍ताह के कुछ विशेष दिन अच्‍छे बताए गए हैं। इसके साथ ही कुछ दिन ऐसे होते हैं जिनमें नाखून, दाढ़ी व बाल कटवाना हमारे धर्म ग्रंथों में शुभ नहीं माना गया है। ऐसी मान्‍यता है कि इन दिनों में नाखून काटने या फिर दाढ़ी बाल कटवाने से ग्रहों के अशुभ प्रभाव आप पर पड़ते हैं और आर्थिक तंगी आपके जीवन में प्रवेश कर जाती है। आइए जानते हैं हर दिन नाखून, बाल और दाढ़ी बनवाने के नियम:

संबंधित खबरें:

• दुनिया के सारे मैनेजमेंट अचंभित? विश्वगुरु भारत मे सारे रिकॉर्ड ध्वस्त होने जा रहा है, प्रयागराज के संगम तट पर आयोजित महाकुंभ-2025 में !

• भारतीय बाजारों में धड़ल्ले से प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च हो रहा, उसी प्रीमियम कैटेगरी में धमाल मचा रहा है, Xiaomi 14 Ultra!

• Audio-technica ने ईयरबड्स की दुनिया में मचाया तहलका! ATH-CKS50TW2 ईयरबड्स हाइब्रिड ANC के साथ, 25 घंटे तक स्टैंडअलोन प्लेबैक की घोषणा?

सोमवार को नाखून, बाल काटने के प्रभाव:

सोमवार का संबंध चंद्रमा से होता है। ज्‍योतिष में चंद्रमा को संतान और स्‍वास्‍थ्‍य का कारक माना जाता है। हमारे बड़े- बुजुर्गों ने भी कहा है कि जिनके एक लड़का हो वो भूलकर भी सोमवार के दिन बाल, दाढ़ी और नाखून नहीं कटवाना चाहिए।सोमवार को बाल या नाखून काटना या काटने से मानसिक तनाव बढ़ता है, और यह संतान के स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं माना गया है। ऐसा करने से आप चंद्रमा के अशुभ प्रभाव के कारक बनते है। और स्‍वयं भी बीमार हो सकते हैं। इसलिए इस दिन ये सब कर्म करने से आपको बचना चाहिए।

मंगलवार को नाखून, बाल काटने के प्रभाव:

धार्मिक मान्‍यता के अनुसार मंगलवार का संबंध हनुमानजी से होता है। और ज्‍योतिषीय मान्‍यता के अनुसार मंगलवार का संबंध मंगल ग्रह से होता है। मंगल को स्‍वभाव से काफी उग्र माना जाता है। और इन्‍हें साहस और पराक्रम का कारक माना जाता है। मंगलवार को नाखून, दाढ़ी या बाल काटने से आपके अंदर क्रोध बढ़ सकता है। इसके साथ ही यह माना जाता है, कि मंगलवार को नाखून दाढ़ी या बाल काटने से उम्र कम होती है। और ये भी मान्यता है, कि जो लोग मंगलवार के द‍िन नाखून, बाल और दाढ़ी कटवाने का कर्म किया करते है, उनका अकाल मृत्‍यु का योग बनता है। इसलिए इस दिन ये सब कर्म करने से बचना चाहिए।

बुधवार को नाखून, बाल काटने के प्रभाव

शास्‍त्रों के अनुसार बुधवार का दिन नाखून और बाल व दाढ़ी कटवाने के लिए शुभ माना जाता है। इस दिन करने से आपके घर में बरकत आती है, और मां लक्ष्‍मी आपसे प्रसन्‍न होती हैं। बुधवार को नाखून, दाढ़ी और बाल काटने या कटवाने से आपकी कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत होती है। बुध की कृपा से आपको अच्‍छी नौकरी मिलती है, और रुपया-पैसा, धन-दौलत और शोहरत में बढ़ोतरी होती है। इसलिए आपको भी चाहिए, कि इस दिन ये सब कर्म सम्पन्न करें।

गुरुवार को नाखून, बाल काटने के प्रभाव:

गुरुवार को भगवान विष्‍णु का वार माना गया है, और इसके साथ ही इस दिन का संबंध देवगुरु बृहस्पति से भी माना गया है। इस दिन यदि आप भूलकर भी नाखून, दाढ़ी और बाल कटवाते हैं, तो मां लक्ष्‍मी आपसे नाराज होकर आपका घर छोड़कर चली जाती हैं। साथ ही आपको कुंडली में देवगुरु बृहस्पति के अशुभ प्रभाव भी झेलने पड़ते हैं। इसलिए भूलकर भी गुरुवार को नाखून, दाढ़ी और बाल नही कटवाना चाहिए। इस दिन ये सब कर्म शास्त्रों में भी वर्जित है।

शुक्रवार को नाखून, बाल काटने के प्रभाव:

शुक्रवार का धन और सौंदर्य के कारक माने जाने वाले ग्रह शुक्र का होता है। और इसका संबंध मां लक्ष्‍मी से भी होता है। कहते हैं कि इस दिन नाखून, दाढ़ी और बाल और काटना शुभ माना जाता है। ऐसा करने से आपके जीवन में सफलता की संभावना बढ़ जाती है। आपके धन लाभ, यश और वैभव में बढ़ोतरी होती हैं। इसलिए आपको भी चाहिए, कि इस दिन ये सब कर्म सम्पन्न करें।

शनिवार को नाखून, बाल काटने के प्रभाव:

शनिवार का दिन नाखून, दाढ़ी और बाल कटवाने के लिए अशुभ माना गया है। कहते हैं इस दिन यह काम करने से अकाल मृत्‍यु की आशंका बढ़ती है और धन की हानि होती है। इस दिन नाखून, दाढ़ी और बाल बनवाने से पितृ दोष भी लगता है। इस दिन ये सब कर्म शास्त्रों में भी वर्जित है। इसलिए भूलकर भी शनिवार को नाखून, दाढ़ी और बाल नही कटवाना चाहिए।

रविवार को नाखून, बाल काटने के प्रभाव:

रविवार को नाखून, दाढ़ी और बाल कटवाना भी अच्छा नहीं माना जाता है। महाभारत के अनुशासन पर्व में बताया गया है, कि यह दिन सूर्यदेव का माना गया है। इससे धन, यश और कीर्ति का नाश होता है। रविवार को बहुत जरूरी न हो तो बाल और दाढ़ी न बनवाएं।और निर्धनता बढ़ने लगती है। इसलिए अगर जरूरी नहीं हो तो इस दिन ये सब कर्म करने से आपको बचना चाहिए।

वृंदावन के प्रस‍िद्ध संत श्री प्रेमानंद जी महाराज के अनुसार:

प्रेमानंद जी महाराज अपने प्रवचन के दौरान बताते हुए साफ क‍िया है, कि "छौर कर्म" यानी बाल-दाढ़ी कटाना ये काम सप्‍ताह में स‍िर्फ 2 ही द‍िन करना चाहिए। प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं, अन्‍य द‍िन करेंगे तो बहुत ही हानि हो जाएगी। आजकल इसलि‍ए तो बुद्ध‍ि भ्रष्‍ट है। आजकल द‍िन में तीन बार दाढ़ी बनवाते लेते हैं। वह आगे कहते हैं, सोमवार के द‍िन, जो श‍िव उपासक है, या अपने पुत्र की उन्नति चाहता है, उसे इस द‍िन छौर कर्म नहीं करना चाहिए। मंगलवार और शन‍िवार के द‍िन छौर कर्म करने से अकाल मृत्‍यु का योग बनता है। इसलि‍ए इन दोनों द‍िन कभी भी बाल या दाढ़ी नहीं कटवाना चाहिए।

Disclaimer: यह लेख धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। इसको मानना न मानना अपने ऊपर है। इसमें लेखक का कोई मतलब या उद्देश्य नहीं है, केवल मात्र जानकारी के लिए लिखा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post