चीन का नया वायरस HMPV भारत में कहा पहुंचा ?

 सावधान! चीन का नया वायरस HMPV कितना खतरनाक है। जाने चीन का अपडेट, कैसे फैलता है ? भारत में कहा पहुंचा, जानें भारत की क्‍या है तैयारी!

News Subah Ki: हालांकि, दावा किया जा रहा है कि चीन में लोग ह्यूमन मेटाप्नेयूमो वायरस (HMPV) और अन्य कई खतरनाक वायरस की चपेट में आ रहे हैं। जिन वायरस की चपेट में आने से सबसे ज्यादा लोग बीमार हो रहे हैं, उनमें इन्फ्लुएंजा ए और माइकोप्लाज्मा जैसे वायरस शामिल हैं।चीन का नया वायरस कितना खतरनाक, कैसे फैलता है? भारत की क्‍या है तैयारी, जानें हर अपडेटचीन का कहना है, कि यहां किसी को कोई खतरा नहीं है, सर्दियों में खांसी-जुकाम के मामले आमतौर पर बढ़ जाते हैं. हालांकि, दावा किया जा रहा है कि चीन में लोग ह्यूमन मेटाप्नेयूमो वायरस (HMPV) और अन्य कई खतरनाक वायरस की चपेट में आ रहे हैं। जिन वायरस की चपेट में आने से सबसे ज्यादा लोग बीमार हो रहे हैं, उनमें इन्फ्लुएंजा ए और माइकोप्लाज्मा जैसे वायरस शामिल हैं।

HMPV वायरस


चीन में ह्यूमन मेटाप्नेयूमो वायरस (HMPV) से लोग दहशत में हैं। ये वायरस तेजी से लोगों में फैल रहा है। चीन के अस्‍पतालों में HMPV वायरस से काफी लोगों की जान जा रही है। मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि चीन में 5 साल पहले कोरोना वायरस संक्रमण के समय जैसे हालात नजर आ रहे हैं। कोराना वायरस के बारे में दावा किया जाता है, कि ये चीन के शहर वुहान की एक लैब से फैला था और दुनियाभर को अपनी चपेट में ले लिया था। क्‍या HMPV वायरस भी चीन से निकलकर भारत समेत दुनियाभर में फैल सकता है? ये सवाल आज काफी लोगों के जेहन में है। हालांकि, भारत के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय का कहना है कि चीन की मौजूदा स्थिति को लेकर अभी भारतीयों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। सरकार, चीन में फैले वायरस की स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

आखिर क्या है, ह्यूमन मेटाप्नेयूमो वायरस (HMVP) 

ह्यूमन मेटाप्नेयूमोवायरस (HMVP) कुछ-कुछ कोरोना वायरस जैसा ही लग रहा है। यह ऐसा वायरस है, जो आमतौर पर सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण पैदा करता है। यह वायरस छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों को अपनी गिरफ्त में सबसे ज्‍यादा ले रहा है। ऐसे लोग ही गंभीर रूप से बीमार हो रहे हैं। इस वायरस की चपेट में आने से मरीजों में खांसी, बुखार, नाक बंद होने जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं। इस वायरस की वजह से मरीज न्यूमोनिया और ब्रोंकियोलाइटिस जैसे गंभीर बीमारियों से भी पीड़ित हो जाते हैं, जिसके बाद तेजी से उनकी तबीयत बिगड़ने लगती है। 

HMPV वायरस


चीन में HMPV का वायरस अटैक?

कोविड-19 महामारी के पांच साल बाद, चीन में अब ऐसे हालात नजर आ रहे है, जिससे दुनियाभर के देश चिंतित नजर आ रहे हैं। रिपोर्टों और सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि चीन में हालात बिगड़ रहे हैं, वहां के अस्‍पताल इस बात की तस्‍दीक कर रहे हैं। अस्‍पतालों के बाहर भारी भीड़ नजर आ रही है। दावा ये भी किया जा रहा है कि चीन के श्‍मशानों में अंतिम संस्‍कार के लिए ज्‍यादा शवों को लाया जा रहा है। इसे भी HMPV वायरस के प्रकोप से जोड़कर देखा जा रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि चीन में इन दिनों HMPV समेत कई वायरस एक साथ फैल रहे हैं।  

चीन ने HMPV को लेकर क्‍या कहा?

HMPV वायरस


चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने शुक्रवार को कहा, ''सर्दी के मौसम में रेस्पिरेटरी संक्रमण पीक पर होता है। मैं आपको आश्वस्त कर सकती हूं कि चीन सरकार चीनी नागरिकों और चीन आने वाले विदेशियों के स्वास्थ्य की परवाह करती है। चीन में यात्रा करना सुरक्षित है, यहां कोई बड़ा खतरा नहीं है।

क्‍या भारत को भी डरने की जरूरत?

चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के कारण होने वाली बीमारी में वृद्धि की खबरों के बीच स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा कि सरकार घटनाक्रम पर नजर रख रही है, फिलहाल वायरस के संक्रमण की रफतार में कोई वृद्धि नहीं देखी गई है। उन्होंने कहा, मेटान्यूमोवायरस किसी भी अन्य वायरस की तरह है, जो सामान्य सर्दी का कारण बनता है, और बहुत बूढ़े और बहुत युवाओं में यह फ्लू जैसे लक्षण पैदा कर सकता है। उन्होंने कहा कि अगर मामलों में बढ़ोतरी होती है, तो देश स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से कहा गया, 'किसी भी स्थिति में सर्दियों के दौरान, सांस के जरिए फैलने वाले वायरस संक्रमण का प्रकोप बढ़ जाता है, जिसके लिए हमारे अस्पताल आमतौर पर आवश्यक आपूर्ति और आवश्यक बिस्तरों के साथ तैयार रहते हैं।

भारत मे भी दस्तक दिया HMPV वायरस

कर्नाटक के बाद गुजरात में भी चीन के वायरस HMPV का मामला, 3 पहुंची संक्रमितों की संख्‍या भारत में चीन का खतरनाक वायरस ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) पहुंच गया है। दो बच्‍चों में ये वायरस पाया गया है। फिलहाल इसकी कोई वैक्‍सीन नहीं है, लेकिन इसके लक्षण सर्दी-जुकाम जैसे होते हैं।

हैदराबाद में पहला मामला सामने आया 

भारत में चीन के खतरनाक वायरस ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) की एंट्री हो गई है। HMPV वायरस के 2 मामले कर्नाटक से सामने आएं हैं। ICMR ने बताया कि कर्नाटक में HMPV के 2 मामले सामने आए हैं, जिनमें एक तीन महीने की बच्‍ची और एक 8 महीने के बच्‍चे को HMPV वायरस से संक्रमित पाया गया है। भारत में HMPV वायरस के ये शुरुआती मामले में हैं। इस वायरस के मामले सामने आने के बाद भारत सरकार अलर्ट मोड में आ गई है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। ऐसा दावा किया जा रहा है, कि HMPV वायरस चीन में हजारों लोगों को अपनी गिरफ्त में ले चुका है। वहां हालात बेकाबू हो रहा हैं, अस्‍पतालों के बाहर मरीजों की भीड़ नजर आ रही है।

दूसरा मामला गुजरात में भी सामने आया 

गुजरात के अहमदाबाद के चांदखेड़ा की निजी ऑरेंज अस्पताल में 2 माह बच्चे में HMPV वायरस पाया गया है। अस्‍पताल के डॉक्‍टर ने कहा बताया अभी दूसरे रिपोर्ट बाकी है। बच्चा मूल रूप से डूंगरपुर का रहने वाला है। वह पिछले कुछ समय से मोडासा के अस्पताल में भर्ती थे। वह फिलहाल चांदखेड़ा के ऑरेंज हॉस्पिटल में भर्ती हैं. बच्चे का ऑरेंज हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. मेटानिमो वायरस सकारात्मक है, लेकिन यह चीन का वैरिएंट है जिसे जांचना होगा। बच्चा अब स्वस्थ है और उसे छुट्टी दे दी जाएगी। डॉक्‍टर की मानें तो इस वायरस को लेकर बुजुर्गों को चिंता करने की जरूरत नहीं है।

वायरस से संक्रमित बच्‍चों की हालत

3 महीने की बच्ची बेंगलुरु के बैप्टिस्ट अस्पताल में भर्ती है, उसे इसे ब्रोंकोप्न्यूमोनिया की वजह एडमिट कराया गया। इसका बाद में HMPV का इलाज किया गया और अब वो डिस्चार्ज हो चुकी है। दूसरा केस एक 8 महीने के बच्चे में पाया गया, उसे 3 जनवरी को बेंगलुरु के बैप्टिस्ट अस्पताल में ब्रोंकोप्न्यूमोनिया की वजह से एडमिट किया गया।इसका HMPV का ट्रीटमेंट चल रहा है, और अब वह पहले से बेहतर है। चौंकानेवाली बात यह है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, दोनों बच्‍चे किसी दूसरे देश से घूम कर नहीं आएं हैं।

अभी फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं 

HMPV वायरस के बारे में चीन की ओर से अभी तक कोई खास जानकारी नहीं दी गई है. ऐसा लग रहा है कि चीन HMPV वायरस को लेकर बिगड़ी स्थिति को लेकर बहुत कुछ छिपा रहा है. लेकिन इतना जरूर सामने आया है कि इसके लक्षण कोरोना वायरस संक्रमण जैसे ही हैं. हालांकि, ऐसा कहा जा रहा है कि एचएमपीवी वायरस से संक्रमित मरीजों में मृत्‍यु दर अभी न के बराबर है।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली सरकार भी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) वायरस को लेकर अलर्ट मोड में हैं। यहां संक्रमण से लड़ने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। दिल्‍ली के स्वास्थ्य मंत्रालय ने ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) और श्वास संबंधी अन्य संक्रमण से जुड़ी संभावित स्वास्थ्य चुनौतियों के सिलसिले में तैयारी सुनिश्चित करने के लिए रविवार को एडवाइजरी जारी की गई। एक बयान के अनुसार, महानिदेशक (स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. वंदना बग्गा ने दिल्ली में सांस संबंधी बीमारियों से निपटने की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए रविवार को मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारियों और आईडीएसपी के राज्य कार्यक्रम अधिकारी के साथ बैठक की। सिफारिशों के तहत अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि वे इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (ILI) और गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (SARI) के मामलों की सूचना तुरंत IHIP पोर्टल के माध्यम से दें।

कैसे फैलता है HMPV आप कैसे बचें?

HMPV वायरस आमतौर पर खांसने और छींकने से ज्‍यादा फैलता है। इसके अलावा इस वायरस से संक्रमित व्‍यक्ति के छूने या हाथ मिलने से भी यह तेजी से फैलता है। संक्रमित होने के बाद 5 दिनों में इसके लक्षण दिखने लगते हैं। एक्‍सपर्ट का कहना है कि यह वायरस हमेशा से रहता है, लेकिन ठंड के मौसम में ये एक्टिव ज्‍यादा हो जाता है। लोगों को तेजी से अपनी गिरफ्त में लेता है, जिससे समस्‍या बड़ी लगने लगती है। इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है।

जरूरी सूचना: घर से बाहर निकलने से पहले मास्‍क लगाएं, क्‍योंकि यह खांसी-जुकाम के जरिए एक से दूसरे में फैलता है। संक्रमित व्‍यक्ति से हाथ न मिलाएं और घर आने के बाद हाथ अच्‍छी तरह साफ करें। डॉक्‍टर की सलाह लिये बिना, कोई दवा न लें। भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें, क्‍योंकि यहां संक्रमण तेजी से फैलता है। HMPV वायरस की अभी कोई वैक्‍सीन नहीं है। 

Disclaimer: ये लेख आपको सजग रखने के लिए है, अफवाहों के लिए नहीं है। और इंटरनेट पर आधारित है, इस लेख को लेकर कोई प्रकार का दावा या क्लेम करना अनुचित एवम् अमान्य होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post