![]() |
सौजन्य: News Subah Ki Bangladesh में शेख हसीना सरकार के जाते ही अचानक India विरोधी ताकतें मजबूत हो गई हैं। Hindu सहित अन्य अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं। ऐसे में India की चिंताएं भी काफी ज्यादा बढ़ गई है। Md.Unush की अंतरिम सरकार बार-बार ऐसी हरकतें कर रही है, जिससे दोनों देशों के बीच रिश्ते सुधरने की जगह लगातार खराब हो रहे हैं। भारत में HAMMER हथियार के निर्माण के लिए फ्रांस के Safran और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के बीच साझेदारी की घोषणा! Pakistan प्रायोजित टेररिस्ट ग्रुप भी Bangladesh बॉर्डर के माध्यम से India में गड़बड़ी फैलाने की कोशिशों में जुटे हैं। अपने इस India विरोधी एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए Bangladesh को पैसा भी खूब मिल रहा है। यह चंदा Pakistan नहीं बल्कि विदेश में रहने वाले Bangladesh के लोग भेज रहे हैं। भारत का सबसे बेहतरीन सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल "ब्रह्मोस" जिसको खरीदने के लिए कई देश लाइन में खड़े! |
![]() |
सौजन्य: News Subah Ki |
Bangladesh के अखबार डेली आब्जर्वर की रिपोर्ट में Bangladesh Bank के हवाले से बताया गया कि दिसंबर के पहले तीन सप्ताह के दौरान ही देश को 2💵बिलियन डॉलर का विदेशी रिमिटेंस प्राप्त हुआ। Bangladesh की करेंसी में यह रकम करीब 24,000 करोड़ टका बैठती है। बताया गया कि रोजाना 95.2💵मिलियन डॉलर यानी 1,142 करोड़ टका Bangladesh पहुंच रहा है। अगर यही ट्रेंड आगे भी जारी रहा तो दिसंबर में पिछले सभी रिकॉर्ड टूट सकते हैं। Central Bank के आंकड़ों के अनुसार, 2.007💵बिलियन डॉलर में से 613.1💵मिलियन डॉलर Government Bank के माध्यम से जबकि 77.3💵मिलियन डॉलर विशेष Bank के माध्यम से आए। इस दौरान 131.1💵मिलियन डॉलर Pvt. Bank और 516💵मिलियन डॉलर विदेशी Bank के जरिए Bangladesh पहुंचे।
मालामाल हो रहा Bangladesh
Bangladesh रिमिटेंस पर रिपोर्ट बताती है कि चालू वित्त वर्ष 2024-25 में जुलाई से नवंबर के पहले पांच महीनों में कुल 11.37💵बिलियन डॉलर देश में आया। इनमें से जुलाई में 1.91💵बिलियन डॉलर, अगस्त में 2.22💵बिलियन डॉलर, सितंबर में 2.47💵बिलियन डॉलर, अक्टूबर में 2.40💵 बिलियन डॉलर और नवंबर में 2.20💵बिलियन डॉलर प्राप्त हुआ। बताया गया कि Bangladesh के लोग बड़ी संख्या में खाड़ी देशों में मजदूरी का काम करते हैं। ये लोग हर महीने अपने परिवार को सैलरी भेजते हैं, जिससे Bangladesh का विदेशी मुद्रा भंडार धड़ाधड़ बढ़ता चला जा रहा है। हाल ही में Bangladesh को IMF से 2💵बिलियन डॉलर को कर्ज भी प्राप्त हुआ है।
रोचक तथ्य: प्रयागराज के संगम तट पर मौनी अमावस्या के दौरान हुए हादसे! के पहले और बाद का महाकुंभ 2025.
![]() |
सौजन्य: News Subah Ki |
Md.Unush ने पहले ही दे दिया था संकेत
Bangladesh की अंतरिम सरकार के प्रमुख Md.Unush ने पिछले महीने की ये कहा था कि शेख हसीना के प्रत्यर्पण के लिए India से मांग की जाएगी। Md.Unush ने अपने कार्यकाल के 100वें दिन राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा था, 'हम India के साथ Bangladesh की प्रत्यर्पण संधि के तहत शेख हसीना को वापस लाएंगे। Bangladesh के अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (ICT) के मुख्य अभियोजक मोहम्मद ताजुल इस्लाम ने कहा है, कि शेख हसीना के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट है।
यह भी पढ़ें: Vivo ने लाया अपना सबसे बेहतरीन और शानदार लुक वाला स्मार्टफोन, Vivo X200 Pro Mini!
शेख हसीना इस साल 5 अगस्त तक Bangladesh की PM थीं। अपनी सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन होने और भीड़ के PM House की तरफ बढ़ने के बाद 5 अगस्त को वह ढाका छोड़कर India आ गई थीं। शेख हसीना को India आने के बाद उन पर अलग-अलग थानों में 51 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से 42 मामले हत्या के हैं।
![]() |
सौजन्य: News Subah Ki |
India के सामने क्या है विकल्प
India और Bangladesh के बीच इस तरह के मामले 2013 में हस्ताक्षरित और 2016 में संशोधित प्रत्यर्पण संधि के तहत आते हैं। संधि में कहा गया है कि अगर अपराध राजनीतिक प्रक्रिया का है तो प्रत्यर्पण से इनकार किया जा सकता है। हालांकि संधि ये भी कहती है, कि हत्या जैसे अपराधों को संधि के प्रयोजनों के लिए 'राजनीतिक प्रक्रिया के अपराध के रूप में नहीं माना जाएगा।
प्रत्यर्पण से इनकार करने का एक आधार यह भी हो सकता है कि आरोप 'गलत नीयत से' लगाए गए हैं। ऐसे में शेख हसीना की वापसी का मुद्दा एक जटिल कानूनी मामला है। ये देखना दिलचस्प होगा कि दोनों देशों की सरकारें संधि की व्याख्या कैसे करती हैं। हसीना के प्रत्यर्पण की मांग से India और Bangladesh के राजनयिक संबंधों पर भी असर पड़ सकता है।
![]() |
सौजन्य: News Subah Ki |
India विरोधी एजेंड में इस्तेमाल का शक
Bangladesh के साथ सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि वो शेख हसीना सरकार के जाते ही कट्टरपंथी ताकतों का गुलाम बन गया है। हाल ही में PM Modi ने 16 दिसंबर को Bangladesh को विजय दिवस की बधाई दी। इस पर तिलमिलाए Bangladesh की Md.Unush सरकार के एक सलाहकार ने एक नया नक्शा जारी कर दिया, जिसमें India के कई North-East के राज्यों को अपने देश में जोड़कर दिखाया गया। हसीना सरकार के जाते ही Bangladesh के Hindu अपनी जान बचाने के लिए बॉर्डर क्रॉस कर आने की कोशिश में नजर आए। हाल ही में India की सुरक्षा एजेंसियों ने यह भी खुलासा किया कि Bangladesh के इस्लामिक कट्टरपंथी अब India में RSS व अन्य Hindu संगठनों को निशाना बनाने की तैयारी कर रहे हैं।
Disclaimer: ये लेख इंटरनेट पर आधारित है, इस लेख को लेकर कोई प्रकार का दावा या क्लेम करना अनुचित एवम् अमान्य होगा।