Sambhal News मंदिर और कुंए को देखने के लिए आज आएगी ASI की टीम, तय करेगी जांच की दि‍शा!

 

सौजन्य:News Subah Ki

खग्गू सराय में 14 दिसंबर को 46 साल से बंद शिव मंदिर मिला था। उसमें शिवलिंग और हनुमान जी की मूर्ति मिली है। मंदिर के पास ही कुआं था। जिसे पाट दिया गया था। मंदिर को खुलवाकर कुएं को भी खोदा गया है। मंदिर में पूजा अर्चना की जा रही है। इस मंदिर को 500 वर्ष पुराना बताया जा रहा है। कुएं में तीन मूर्ति भी मिली हैं।

खग्गू सराय के मंदिर और कुंए की प्राचीनता जांचने के लिए DM डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने ASI को कार्बन डेटिंग के लिए पत्र लिखा था। इसके बाद स्पष्ट होगा, मंदिर और कुआं कितना पुराना है। DM ने बताया कि ASI अधिकारियों से बात हुई है। शुक्रवार दोपहर तक टीम आ जाएगी। जांच की दिशा ASI की टीम ही तय करेगी।

सौजन्य:News Subah Ki


प्राचीन मंदिर और कुएं का राजस्व विभाग की टीम ने किया निरीक्षण

खग्गू सराय में मिले शिव मंदिर और कुएं की खोज ने क्षेत्र के लोगों के बीच उत्साह और जिज्ञासा पैदा कर दी है। राजस्व विभाग ने निरीक्षण किया, जिसमें मंदिर के गर्भगृह में हनुमान जी की प्रतिमा और शिवलिंग की नपाई की गई। इस दौरान कुएं की ईंटों को खरोंचकर परखा गया। मौके पर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई गई, जिससे भविष्य में इन साक्ष्यों का अध्ययन किया जा सके। गुणवत्ता और निर्माण काल का आकलन करने की कोशिश की गई। जांच के दौरान मंदिर परिसर की पूरी पैमाइश की गई।

दरअसल, खग्गू सराय में बिजली चेकिंग के दौरान पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को मंदिर मिला था

दरअसल, नखासा थाना क्षेत्र के मुहल्ला खग्गू सराय में बिजली चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को एक बंद मंदिर नुमा भवन मिला था। दरवाजे पर लगा ताला तोड़कर जब अंदर देखा तो सभी अंदर का नजारा देखकर दंग रह गए थे। भीतर हनुमान जी की प्रतिमा और शिव परिवार विराजमान थे, जो वर्षों से ताले में बंद थे और उनपर धूल जमीं थीं। प्राचीन मंदिर मिलने की जानकारी जब लोगों को हुई तो वह मौके पर पहुंचने शुरू हो गए थे। इस दौरान कुछ हिंदुओं ने बताया कि वह पहले इस इलाके में रहा करते थे। जो 1978 के दंगे के बाद यहां से पलायन कर गए थे।

सौजन्य:News Subah Ki


उन्होंने बताया कि यह मंदिर भी 46 वर्षों से बंद पड़ा था। जो करीब 500 वर्षों से भी अधिक पुराना है। खुदाई करने पर मंदिर के बराबर में ही एक कुआं मिला। जिसमें से तीन देव मूर्तियां खुदाई के दौरान मिली थीं। प्राचीन मंदिर और उसके पास बने कुएं का राजस्व विभाग ने निरीक्षण किया। राजस्व विभाग की टीम ने इस स्थल का निरीक्षण करते हुए इसके संरचनात्मक और ऐतिहासिक महत्व को समझने की कोशिश की।

मंदिर के भुर्ज की भी नपाई भी की गई। मंदिर और कुएं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस दौरान फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई गई, ताकि इन साक्ष्यों को भविष्य में संरक्षित किया जा सके। इसमें Deputy SDM सतेंद्र चाहर के साथ अन्य राजस्व कर्मी मौजूद रहे।



SP सांसद के पिता ने बिजली विभाग के अधिकारी को धमकाया, सबका हिसाब होगा और तुम्हारा कबाड़ा कर देंगे? FIR दर्ज

सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर बिजली विभाग की टीम ने चेकिंग की। इस दौरान सांसद के पिता ममलूकुर्रहमान बर्क और उनके दो बाउंसरों ने अधिकारियों को धमकी दी। उन्होंने कहा कि सरकार बदल जाने दो सबका हिसाब होगा और तुम्हारा कबाड़ कर देंगे। इस मामले में पुलिस ने सांसद के पिता और उनके दो बाउंसरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

दीपा सराय स्थित सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर भारी पुलिस बल के साथ बिजली विभाग की टीम चेकिंग के लिए पहुंची थी। आवास में बिजली उपकरणों की जांच के दौरान बिजली विभाग के अधिकारियों को सांसद पिता और दो अन्य लोगों ने धमकी दी। 

कहा कि सरकार बदल जाने दो, तुम्हारी भी वीडियो बनवाई जा रही है। सबका हिसाब होगा और तुम्हारा कबाड़ कर देंगे। यह आरोप लगाते SDO ने नखासा थाना पुलिस को जानकारी दी। मामले में पुलिस ने सांसद पिता समेत तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

अनियमितताओं की जांच के लिए पहुंची थी टीम

दरअसल, बिजली चोरी और अनियमितताओं की जांच के लिए बिजली विभाग की टीम गुरुवार की सुबह भारी पुलिस बल के साथ सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर पहुंची थी। टीम में उपखंड अधिकारी संतोष त्रिपाठी के साथ अपर अभियंता वीके गंगल और अजय शर्मा भी शामिल थे, जो दूसरी मंजिल पर लगे बिजली उपकरणों की जांच कर रहे थे। 

इस दौरान सांसद के पिता ममलूकुर्रहमान बर्क पर तीनों अधिकारियों को धमकी देने का आरोप लगा है। सांसद के पिता ममलूकुर्रहमान बर्क ने अपने दो बाउंसरों वसीम और सलमान के साथ मिलकर अधिकारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया। 

आरोप है कि उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि तुम सब मिलकर हमें बेइज्जत कर रहे हो, वीडियो तुम्हारी भी बन रही है। तुम हमारी FIR कर दो हम तुम्हारी कराएंगे। समय एक जैसा नहीं रहता है। सरकार बदलेगी तो तुम्हारा कबाड़ कर देंगे। वीडियो हमारी बना रहे हो और हम पहचान के लिए तुम्हारी बना रहे हैं। 

बिजली विभाग वालों ये दीपा सराय है

उन्होंने यह भी कहा कि बिजली विभाग वालों ये दीपा सराय है। तुम जानते नहीं हो, मैंने एक आवाज दी तो पूरा दीपा सराय बाहर निकलकर खड़ा हो जाएगा। इस धमकी से अधिकारी परेशान हो गए, लेकिन उस समय वह अपना काम करते रहे। बाद में उन्होंने अपने उच्चाधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया। 

असुरक्षित महसूस कर रहे अधिकारी 

मामला पुलिस तक पहुंचा दोनों अवर अभियंताओं ने नखासा थाने में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि इस धमकी के बाद अधिकारी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उनका कहना है कि हम और हमारा परिवार इस घटना से भयभीत है। हालांकि, पुलिस ने तहरीर के आधार पर सांसद के पिता ममलूकुर्रहमान बर्क सहित उनके बाउंसर सलमान और वसीम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।


Post a Comment

Previous Post Next Post