![]() |
मार्को रूबियो और शहबाज शरीफ |
News Subah Ki: कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए सिंधु जल संधि निलंबित कर दी और पाकिस्तानी विमानों के लिए एयरस्पेस बंद कर दिया है। भारत के इस कड़े एक्शन से पाकिस्तान बहुत डरा हुआ है, और बिलबिला रहा है।पाकिस्तान की हालत ये है कि उनके रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ और विदेश मंत्री इशाक डार कहते हैं कि भारत कभी भी हमला कर सकता है। इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार यानि 30 अप्रैल 2025 को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से फोन पर गिड़गिड़ाते हुए बात कर अपना डर जाहिर किया।
पाकिस्तान आतंकवाद को शरण देता रहा है ये बात पूरी दुनिया जानती है, लेकिन अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बात करते हुए शहबाज शरीफ ने ये दिखाने की कोशिश की है कि उनका मुल्क पाकिस्तान खुद आतंकवाद से पीड़ित है। शहबाज ने मार्को रूबियो से कहा कि आतंकवाद की वजह से पाकिस्तान के 90 हजार से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवाई और इसकी वजह से $152 बिलियन अमेरिकी डॉलर का नुकसान भी हुआ।
Highlights
• पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत के एक्शन से डरा पाकिस्तान।
• पीएम शहबाज शरीफ अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से फोन पर गिड़गिड़ाते हुए।
• शहबाज ने कहा अफसोस की बात है कि भारत ने पानी को हथियार बनाने का फैसला किया।
• सिंधु जल संधि रोकने से पाकिस्तान के 24 करोड़ लोगों के जीवन खतरे में।
![]() |
एस. जयशंकर, मार्को रुबिया और शहबाज शरीफ। |
अमेरिका के सामने गिड़गिड़ाया पाकिस्तान:
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मार्कों रूबियो से कहा कि भारत के उकसावे से पाकिस्तान का ध्यान आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई से भटकेगा। इस दौरान उन्होंने अफगानिस्तान की धरती से संचालित इस्लामिक स्टेट खोरासान प्रांत (ISKP), तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) और बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) का जिक्र किया। अमेरिका के सामने गिड़गिड़ाते हुए उन्होंने पहलगाम हमले की पारदर्शी और विश्वसनीय जांच की मांग की। उन्होंने मार्को रूबियो से अपील करते हुए कहा, वह भारत पर बयानबाजी कम करने और जिम्मेदारी से काम करने का दबाव बनाए।
संबंधित खबरें
सिंधु जल संधि को लेकर US के आगे रोए शहबाज:
पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने अमेरिकी विदेश मंत्री से बात करते हुए सिंधु जल संधि को लेकर भारत की ओर से लिए गए एक्शन का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, "यह बेहद अफसोस की बात है कि भारत ने पानी को हथियार बनाने का फैसला किया, जो पाकिस्तान के 240 मिलियन (24 करोड़) लोगों के लिए जीवन रेखा है। शहबाज शरीफ ने कहा, "अमेरिका के कारण पिछले साल के दौरान पाकिस्तान में बड़े आर्थिक सुधार हुए हैं। दक्षिण एशिया में शांति तभी कायम होगी जब हम मिलकर बात करेंगे।
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम स्तर पर:
पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। नई दिल्ली ने इस्लामबाद के खिलाफ कई सख्त कूटनीतिक और रणनीतिक कदम उठाए हैं। इनमें 1960 के सिंधु जल समझौते को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने, अटारी इंटिग्रेटेड चेक पोस्ट को बंद करने, पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने, जैसे कई कदम उठाए गए हैं। भारत के इन फैसलों के बाद पाकिस्तान ने शिमला समझौते को स्थगित करने और भारतीय उड़ानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने जैसे कुछ फैसले लिए है।
May 01, 2025 2:52 PM (IST)
'भारत से जंग के लिए पाकिस्तान की आर्मी तैयार'
पाकिस्तानी आर्मी के लेफ्टिनेंट जनरल और IPSR के DG अहमद शरीफ चौधरी ने भी एटम बम वाली गीदड़भभकी दी है । IPSR के DG अहमद शरीफ चौधरी का कहना है कि भारत से जंग के लिए पाकिस्तान की आर्मी तैयार है। साथ ही ये कहा कि जंग की शुरुआत भारत करेगा लेकिन खत्म पाकिस्तान करेगा।
May 01, 2025 9:17 AM (IST)
पाकिस्तान ने नियुक्त किया नया NSA
भारत के साथ जंग की आहट के बीच पाकिस्तान ने लेफ्टिनेंट जनरल मुहम्मद आसिम मलिक को नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार यानी कि NSA नियुक्त किया है। मलिक को अक्टूबर 2024 में इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) का प्रमुख बनाया गया था। मंगलवार को कैबिनेट डिवीजन की अधिसूचना के अनुसार, जनरल मलिक को आधिकारिक तौर पर NSA की जिम्मेदारी सौंपी गई।
Disclaimer: यह लेख इंटरनेट पर आधारित है। इस लेख में लेखक की तरफ से कई त्रुटियां हो सकती हैं, इसलिए 100% सही होने की गारंटी नहीं दिया जा सकता है। इसीलिए इस लेख पर किसी प्रकार का दावा या क्लेम नहीं किया जा सकता, क्योंकि वह अनुचित एवम् अमान्य माना जायेगा।