Russia की Oreshnik मिसाइल का रहस्य क्या है, क्यों American Scientist भी नहीं खोज पा रहे इसकी काट?

News Subah Ki: American Expert ने मान लिया है, कि Russia की Oreshnik मिसाइल को फिलहाल ट्रैक करना या रोकना नामुमकिन ही नहीं असंभव है। अब एक Russian Expert ने भी यही बात दोहराई है, कि इस मिसाइल को दुनिया के किसी भी डिफेंस सिस्टम से रोकना नामुमकिन है, और उसने यह भी कहा कि जासूसी सैटेलाइट भी इस मिसाइल को ट्रैक नहीं कर पाएंगी। अगर कर भी लेंगी तो जब तक सूचना देंगी तब तक ये मिसाइल टारगेट को तबाह कर चुकी होगी? तो आइए जानते हैं इस मिसाइल के बारे में पूरी विस्तार से।


Russia की Oreshnik मिसाइल
Oreshnik हाइपरसोनिक मिसाइल 

 Highlights  


✅ Russian मिसाइल Oreshnik को रोकना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन 


✅ बूस्टर फेज कम, इसलिए इंटरसेप्शन का चांस भी कम


✅ 4000 डिग्री तापमान, 3.7 km/sec की स्पीड ... कौन रोक सकेगा? 


✅ सैटेलाइट भी नहीं कर सकती लॉन्चिंग की जासूसी


✅ हर वॉरहेड में अपना प्रोपल्शन सिस्टम, यानी खतरा ज्यादा

Russian मिसाइल Oreshnik को रोकना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन: 


Russia की नई इंटरमीडियट रेंज की  हाइपरसोनिक मल्टीवॉरहेड न्यूक्लियर बैलिस्टिक मिसाइल (Hypersonic Multiwarhead Nuclear Ballistics Missile) Oreshnik की सटीकता और मारक क्षमता को लेकर पूरी दुनिया में सुगबुगाहट है। चर्चा हो रही है, इसके ऑपरेशनल फीचर्स को लेकर कुछ दिन पहले MIT के रिटायर प्रोफेसर एमरिट्स ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी एंड नेशनल सिक्योरिटी पॉलिसी और अमेरिकी मिसाइल एक्सपर्ट थियोडोर पोस्टल ने कहा था, कि इस समय रूस की Oreshnik मिसाइल को रोकना या ट्रैक करना किसी के बस की बात नहीं है। इस मिसाइल को काउंटर करने की तो बात ही छोड़ दीजिए।

अब नेशनल डिफेंस मैगजीन के एडिटर-इन-चीफ और मिलिट्री एनालिस्ट इगोर कोरोचेंको ने भी यही बात कही है। उन्होंने कहा कि दुश्मन की जासूसी सैटेलाइट्स भी रूस की इस मिसाइल को ट्रैक नहीं कर सकती, और अगर कर भी लें तो जब तक सैटेलाइट से दुश्मन को खबर मिलेगी, तब तक इसके वॉरहेड तबाही मचा चुके होंगे।


 संबंधित खबरें 


 भारत ने बनाया दुश्मन देशों का काल, तीन वेरियेंट वाला एंटी रेडिएशन मिसाइल सिस्टम "RUDRAM"


 भारत के DRDO ने बनाया Micro मिसाइल सिस्टम भार्गवास्त्र जो 15 किमी के रेंज में ड्रोन या कोई भी ऑब्जेक्ट को पलक झपकते स्वाहा कर दे?


• दुश्मन देशों में मचाने हाहाकार, आ गया भारत का सुपर योद्धा हाइपरसोनिक ब्रह्मोस 2


 तुर्की का बड़ा कारनामा! F-35 कार्यक्रम से बाहर निकाले जाने के बाद, स्टील्थ जेट के विकास फर्म का अधिग्रहण किया।


Russia की Oreshnik मिसाइल
Oreshnik हाइपरसोनिक मिसाइल

बूस्टर फेज कम, इसलिए इंटरसेप्शन का चांस भी कम:


इगोर ने कहा कि बस उन्हें टारगेट तय करने दीजिए, अगर रूस ने मान लिया है, कि एक बार कीव को टारगेट सेट कर दिया तो वहां मौजूद दुनिया की कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम इस मिसाइल को रोक नहीं पाएगा। मीडियम रेंज मिसाइलों की खासियत ये होती है, कि ये कम समय के लिए बूस्ट फेज में रहती है। यानी जब मिसाइल लॉन्च होती है। उसके बाद से तब तक जब वो गति हासिल कर रही होती है। ये मिसाइल का सबसे कमजोर फेज होता है। इसी समय इंटरसेप्शन का चांस सबसे ज्यादा होता है।


भारत का सबसे बेहतरीन सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल "ब्रह्मोस" जिसको खरीदने के लिए कई देश लाइन में खड़े!


Russia की Oreshnik मिसाइल
Oreshnik हाइपरसोनिक मिसाइल

4000 डिग्री तापमान, 3.7 km/sec की स्पीड ... कौन रोक सकेगा? 


कुछ ही दिन पहले पुतिन ने कहा था कि यह मिसाइल टारगेट की तरफ मैक 10 यानी 12 हजार km प्रति घंटा से ज्यादा की स्पीड में हमला करती है। यानी 3.7 km प्रति सेकेंड की गति है। इसमें जो हथियार लगाए जाते हैं वो 4,000 डिग्री सेल्सियस का तापमान पैदा करते हैं। जिससे दुनिया का कोई भी धातु, कॉन्क्रीट को पिघलाया जा सकता है। सूरज की सतह का तापमान 5 से 6.5 हजार डिग्री सेल्सियस है। ये जहां गिरेगी तबाही पक्की है। यानी सबकुछ पिघल कर नष्ट जाएगा।


 यह भी पढ़ें   


• 6500mAh का जबरदस्त बैटरी के साथ लॉन्च हुआ, Vivo का शानदार मिड रेंज बजट वाला Y300i स्मार्टफोन!


• भारत में लॉन्च,5200mAh बैटरी और 32MP का फ्रंट कैमरा के साथ Realme का 14 Pro Lite 5G स्मार्टफोन!


• Xiaomi के नए फोन का धांसू लुक हुआ लीक, 6000mAh बैटरी के साथ मिल सकता है, 300MP का कैमरा सेटअप!


सैटेलाइट भी नहीं कर सकती लॉन्चिंग की जासूसी:


Oreshnik को मोबाइल ग्राउंड मिसाइल लॉन्च सिस्टम से दागा जाता है। इसलिए दुनिया की कोई भी जासूसी सैटेलाइट एक ही लोकेशन के आधार पर इसकी लॉन्चिंग को ट्रैक नहीं कर सकती। क्योंकि लॉन्च सिस्टम को कहीं भी ले जाया जा सकता है। पता चला कि सैटेलाइट ने एक जगह पर नजर रखी है। तब तक दूसरी जगह से मिसाइल लॉन्च हो गई। खास बात ये है कि Oreshnik मिसाइल में एंटी-मिसाइल मैन्यूवर भी है। यानी अगर किसी ने इसकी तरफ इंटरसेप्शन के लिए मिसाइल भेजा तो ये उससे बचकर निकल जाएगी। 


भारत में HAMMER हथियार के निर्माण के लिए फ्रांस के Safran और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के बीच साझेदारी की घोषणा!


हर वॉरहेड में अपना प्रोपल्शन सिस्टम, यानी खतरा ज्यादा:


इगोर ने बताया कि इस मिसाइल के हर वॉरहेड का अपना खुद का प्रोपल्शन सिस्टम है। दुश्मन की इंटरसेप्शन वाली मिसाइल कितने वॉरहेड को निशाना बनाएगी। इसका हर वॉरहेड यानी हथियार दुश्मन की मिसाइल को धोखा देकर टारगेट की तरफ बढ़ सकता है। यदि Russia एक पारंपरिक CEP के साथ MIRV पर काम कर रहा है, तो हमने ऐसा कभी नहीं देखा है। यानी टारगेट को तो हर हाल में तबाह होना ही है।


Disclaimer: यह लेख इंटरनेट पर आधारित है, इसलिए ये लेख इंटरनेट पर आधारित है, इस लेख को लेकर कोई प्रकार का दावा या क्लेम करना अनुचित एवम् अमान्य होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post