![]() |
सौजन्य: News Subah Ki |
राजस्थान के जयपुर शहर के भांकरोटा थाना इलाके में अजमेर हाईवे पर पेट्रोल पंप के पास खड़ी सीएनजी गैस के टैंकर में धमाके के साथ भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। वहीं,पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। पीएम मोदी ने जयपुर-अजमेर हाइवे पर हुए हादसे में गहरा दुख जताते हुए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (Prime Minister's National Relief Fund)से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख देने का ऐलान किया है। जबकि घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख औऱ घायलों को 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है।
गृहमंत्री अमित शाह ने जयपुर में हुए सड़क हादसे पर दुख व्यक्त किया
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जयपुर में हुए सड़क हादसे पर दुख व्यक्त किया। अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि राजस्थान के जयपुर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुःखद है। इस हादसे में अपना जीवन गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। इस संबंध में मुख्यमंत्री भजन लाल से बात हुई। स्थानीय प्रशासन घायलों को तुरंत उपचार प्रदान करने का काम कर रहा है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
उल्लेखनीय है कि घटना के बाद एक के बाद एक दर्जनों वाहनों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में कई छोटे- बड़े गाड़ियों में भी आग लग गई। आग से दर्जनों लोगों के झुलसने की खबर है। इस हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 37 घायलों को SMS अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में हुए मौतों की पुष्टि जिला प्रशासन ने कर दी है।
हाईवे के किनारे एक पाइप फैक्ट्री भी जलकर राख
आग की घटना से हाईवे के किनारे एक पाइप फैक्ट्री भी जलकर राख हो गई। आग की घटना के बाद जोरदार धमाकों से इलाके में दहशत का माहौल बन गया। चारों तरफ आग की लपटें और धुआं ही धुआं नजर आ रहा था। पुलिस ने हाईवे पर ट्रैफिक को बंद कर दिया है। आग से झुलसे लोगों को रेस्क्यू करके अस्पताल पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। दमकल कर्मी आग को काबू करने के प्रयास में जुटे हैं।