- Get link
- X
- Other Apps
IND vs ENG का T20 मुकाबला घोषित, जानिए दोनों टीम स्क्वॉड, सीरीज का पूरा शेड्यूल, कब, कहां और कैसे देख पाएंगे सबकुछ!
- Get link
- X
- Other Apps
News Subah Ki: भारत और इंंग्लैंड का T20 सीरीज में आमना-सामना 22 जनवरी से लेकर 2 फरवरी तक होने जा रहा है। टीम इंडिया के खिलाड़ियों की घोषणा किया जा चुका है। 5 मैचों की T20 सीरीज का शेड्यूल भी घोषित कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट टीम घर में इंग्लैंड की मेजबानी करने के लिए तैयार है। दोनों टीमों के बीच 22 जनवरी से 5 मैचों की T20 सीरीज का आगाज होगा। पहला मुकाबला कोलकाता में खेला जाएगा।
कोलकाता के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड ईडन गार्डन में पहला T20 मुकाबला खेला जाएगा। ईडन गार्डन में तीन साल बाद T20 मैच का आयोजन हो रहा है। ऐसे में बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) पहले T20 मैच के आयोजन की तैयारी में जोर-शोर से जुटा है। 20 फरवरी 2022 को कोलकाता में पिछला T20 मैच खेला गया था और अब तीन साल बाद T20 मैच का आयोजन होने जा रहा है। आइए जानते हैं कि कब, कहां और कैसे देख पाएंगे पूरा India vs England का T20 टूर्नामेंट?
🚨 सम्बंधित खबरें 🚨
2. OnePlus 13R का तहलका? 116MP कैमरा और 6,000mAh का पावरफुल बैटरी के साथ पेश शानदार स्मार्टफोन!
3. OPPO का Reno 13 Pro 5G स्मार्टफोन, भारत में लॉन्च 9 जनवरी को!
IND vs ENG मैच कहां देख पाएंगे
भारत बनाम इंग्लैड T20 सीरीज के सभी मुकाबलों का सीधा Live प्रसारण Star Sports नेटवर्क पर होगा। टीवी पर Star Sports के अलग-अलग चैनलों पर भारत बनाम इंग्लैंड मैचों का लुत्फ लिया जा सकेगा। वहीं, इस सीरीज के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग Disney Plus के Hotstar पर उपलब्ध होगी। DD फ्री डिश पर भी Live मैच का प्रसारण होगा।
IND vs ENG के मैच कितने बजे से शुरू होंगे
भारत और इंग्लैंड के बीच T20 सीरीज के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेले जाएंगे। इससे आधे घंटे पहले यानी शाम साढ़े 6 बजे टॉस होगा। इस T20 सीरीज के बाद दोनों टीमें वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी।
भारत बनाम इंग्लैंड T20 सीरीज का पूरा शेड्यूल:
1. भारत बनाम इंग्लैंड, पहला T20: 22 जनवरी 2025, कोलकाता (ईडन गार्डन्स)
2. भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा T20: 25 जनवरी 2025, चेन्नई (एमए चिदंबरम स्टेडियम)
3. भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा T20: 28 जनवरी 2025, राजकोट (सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
4. भारत बनाम इंग्लैंड, चौथा T20: 31 जनवरी 2025, पुणे (महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
5. भारत बनाम इंग्लैंड, पांचवां T20: 02 फरवरी 2025, मुंबई (वानखेड़े स्टेडियम)
IND vs ENG दोनों टीमों का स्क्वॉड इस प्रकार है:
Indian Teem:
1. सूर्यकुमार यादव(Surya Kumar Yadav) कप्तान
2. संजू सैमसन(Sanju Samsan) विकेटकीपर
3. अभिषेक शर्मा(Abhishek Sharma)
4. तिलक वर्मा(Tilak Verma)
5. हार्दिक पंड्या(Hardik Pandya)
6. रिंकू सिंह(Rinku Singh)
7. नितीश कुमार रेड्डी(Nitesh Kumar Reddy)
8. अक्षर पटेल(Akshar Patel) उपकप्तान
9. हर्षित राणा(Harshit Rana)
10. अर्शदीप सिंह(Arshdeep Singh)
11. मोहम्मद शमी(Mohmmad Sami)
12. वरुण चक्रवर्ती(Varun Chakraborty)
13. रवि बिश्नोई(Ravi Bishnoi)
14. वाशिंगटन सुंदर(Washington Sundar)
15. ध्रुव जुरेल(Dhurva Zurel) विकेटकीपर
England Teem:
1. जोस बटलर(Jos Buttler) कप्तान (Wk)
2. रेहान अहमद(Rehan Ahmed)
3. जोफ्रा आर्चर(Jofra Archer)
4. गस एटकिंसन(Gus Atkinson)
5. जैकब बेथेल(Jacob Bethell)
6. हैरी ब्रूक(Harry Brook)
7. ब्रायडन कार्स(Braydan Karse)
8. बेन डकेट(Ben Dakte)
9. जेमी ओवरटन(Jemi Overton)
10. जेमी स्मिथ(Jemi Smith)
11. लियाम लिविंगस्टोन(Liam Livingstone)
12. आदिल राशिद(Aadil Rasid)
13. साकिब महमूद(Sakib Mahmud)
14. फिल साल्ट(Phil Salt)
15. मार्क वुड(Mark Wood)
ये भी पढ़ें: 👇
8 सालों के बाद, 8 टीमें धमाल मचाने को एक बार फिर तैयार? चैंपियंस ट्रॉफी 2025!
Disclaimer: यह लेख इंटरनेट पर आधारित है। इसका मतलब कि ये 100% सही नहीं होगा। इसलिए इस लेख पर कोई भी दावा या क्लेम करना अनुचित अथवा अमान्य होगा।
Comments
Post a Comment